UPI की शुरुआत कब हुई? Upi Ki Shuruwat Kab Hui

UPI भारत में NPCI-नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा विकसित भुगतान प्रणाली है जो पैसो की डिजिटल रूप में लेनदेन की सुविधा प्रदान करती है। UPI की शुरुआत RBI के गवर्नर श्री रघुराम राजन जी द्वारा 11 अप्रैल 2016 को लॉन्च किया गया था.UPI के आने से देश में कैशलेस की क्रांति आई है जहा नगद का चलन थोड़ा कम हो गया है।

UPI की शुरुआत कब हुई
UPI की शुरुआत कब हुई

UPI कैसे काम करता है:

UPI एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है जिसमे आप भीम ऐप, फ़ोन पे ,गूगल पे, PAYTM और अन्य UPI ऐप में आप किसी अपने बैंक खाता को जोड़कर किसी और व्यक्ति के UPI एप पर नंबर या QR कोड स्कैनर पर पैसे भेजते है. UPI में अपने खाता को जोड़ने से पहले उसको ACTIVATE करना पड़ता है. और उसको Activate करने के लिए जो बैंक खाता आपने एप्लीकेशन के जोड़ रखा है उसका ATM कार्ड होना चाहिए तभी आप उस खाता को जोड़ पाएंगे। लेकिन अब आधार के माध्यम से भी आप उसको आसानी से जोड़ सकते है. UPI का उद्देश्य मोबाइल उपकरणों के माध्यम से तत्काल, बैंक-से-बैंक भुगतान को आसlन बनाना है।
UPI ने भारतीय भुगतान सेवाओं में बड़ा परिवर्तन लाया और डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा भी मिला।

BHIM, Phone Pe, Google Pay, Paytm क्या है:

ये सब एप UPI चलाने का एक प्लेटफार्म है जिससे हम एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति को मोबाइल नंबर से पैसे आसानी से भेज सकते है. मोदी सरकार ने डिजिटल इंडिया के अंतर्गत डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए यह सर्विस को लॉन्च किया था

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को पैसे भेजना चाहते हैं जिसका कोई UPI ID नहीं है तब भी यूजर उस व्यक्ति का बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड के माध्यम से पैसे सीधे उनके खाते में भेज सकते हैं.

कुछ फुल फॉर्म जानते है
  • UPI का फुल फॉर्म- Unified Payments Interface लॉन्च Date 30 दिसंबर, 2016
  • NPCI का फुल फॉर्म-  National Payments Corporation Of India
  • BHIM का फुल फॉर्म- Bharat Interface for Money
  • RBI का फुल फॉर्म- Reserve Bank of India
UPI App द्वारा पेमेंट करते समय कुछ सावधानी:

UPI एप डाउनलोड करने के लिए निचे दिए लिंक नाम पर click करे

Google Pay: Click here

Phone Pe: Click Here

Leave a Comment