Poco F7 Series Phone Launch Date-इसी महीने भारत में भी मिलने की संभावना,जाने पूरी जानकारी

Poco F7 Series : यह फ़ोन ग्लोबल इवेंट में 27 मार्च 2025 को सिंगापूर में लॉन्च किया जायेगा,यह फ़ोन F7Pro और F7 Ultra मॉडल मार्केट में दस्तक देगा। यह फोन Snapdragon 8s Elite चिपसेट के साथ बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा।
POCO F7
POCO F7 SERIES
  • Poco F6 5G Specifications

POCO फ़ोन चाहने वालो के लिए पोको ने सबसे अच्छा फ़ोन लॉन्च करने जा रही है. जो गेमर्स के लिए काफी अच्छा फ़ोन है इस फ़ोन में Snapdragon 8s Elite चिपसेट सपोर्ट मिलता है और जो युवा पीढ़ी को आकर्षित करने के लिए स्मार्टफोन्स के डिजाइन भी शानदार दिए जाते हैं। आइए Poco F7 के बारे में विस्तार से जानते हैं।

  • प्रोसेसर(Processor): Poco F7 Series में Snapdragon 8 Elite चिप होने की उम्मीद है जो बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।
  • डिस्प्ले(Display): इस फ़ोन में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले तथा स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz तक देखने को मिल सकता है।
  • कैमरा(Camera): कैमरा की बात करे तो Back Camera 50MP (मेगापिक्सेल) तथा सेल्फी कैमरा 32MP(मेगापिक्सेल) देखने को मिल सकता है।
  • बैटरी(Battery):दमदार 90W फास्ट चार्जिंग क्षमताओं के साथ 6,000mAh की बैटरी मिल सकता है।

Official Launch Date:

Poco ने अपने ग्लोबल ट्विटर अकाउंट से जानकारी साझा की है कि,

Leave a Comment