UPI से पैसा भेजने का प्रचलन भारत के लोगो पर एक नशा करने जैसा हो गया है, अगर सरकार 2000 रूपए से ज्यादा UPI से पैसा भेजने पर 18% टैक्स(GST) लेगी तो यह लोगो के लिए बहुत बड़ा झटका साबित होने वाला है. जिससे लोगो को UPI से पैसा भेजने में रूचि कम हो जाएगी और सरकार का कैशलेस पेमेंट और डिजिटल इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगेगा.

Also Read: TATA IPL 2025 कैसे देखें फ्री में, JioHotstar Free Me
Table of Contents
GST on UPI Money Payments:
वर्तमान समय की भारतीय लोग सबसे ज्यादा UPI-(Unified Payments Interface) से लेनदेन करते है. UPI आने से जीवन आसान हो गया है जैसे- बाजार में कुछ भी चीज खरीदारी करके ऑनलाइन पैसा UPI से दुकानदार के स्कैनर पर कुछ ही सेकंड में भेज देते है. UPI से पेमेंट फिलहाल मुफ्त है जिसका इस्तेमाल हर कोई एक दुसरे को पेमेंट करने के लिए करते है. UPI के आने से अब कैश रखने की जरुरत कम हो गया है और ATM की लाइन में लगने की झंझट खत्म हो गया है।
आपको जानकर हैरानी होगी की UPI से मार्च महीने में 24.77 लाख करोड़ का ट्रांजैक्शन हुआ, जो दिन प्रति दिन यह आकड़ा बढ़ता जा रहा है. यूपीआई का इस्तेमाल हर जरूरत की चीजो की खरीदने में होता है अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करते है तो आसानी से उसका पेमेंट करते है और हमारे दैनिक जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है।
क्या सरकार सचमुच लेगी टैक्स (GST)?
UPI से ट्रांजैक्शन बिलकुल मुफ्त है लेकिन मिडिया रिपोर्ट में वायरल हो रहा है जिससे लग रहा है की 2000 रूपए से ऊपर के ट्रांजैक्शन GST on UPI Money Payments पर सरकार 18% GST लगाने जा रही है अगर सचमुच GST लगने से लोगो के लिए बहुत झटका साबित होगा और सबसे ज्यादा परेशानी छोटे कारोबारियों को होगी. सरकार द्वारा टैक्स लगाने से दुकानदार UPI से दूर होने लगेंगे जिससे ऑनलाइन पेमेंट करने कमी आएगी जिससे भारत को डिजिटल इंडिया बनाने का सामना ठंडा में पड़ सकता है. GST on UPI Money Payments
परन्तु इस खबर को लेके अभी तक कोई आधिकारिक बयान नही आया है. अगर GST को लेकर खबर सच हुआ तो लोग फिर से कैश की तरफ आगे बढ़ने लगेंगे जो डिजिटल क्रान्ति में बहुत बड़ा झटका देखने को मिल सकता है.
जाने कहाँ UPI करने पर चार्ज लगता है:
चलिए जानते है UPI करने पर कहा चार्ज देना पड़ता है तो कुछ कंपनिया जैसे-फ़ोन पे, गूगल पे,PAYTM और अन्य कंपनी रिचार्ज करने या पोस्टपेड बिल को पेमेंट करने पर कुछ सुविधाशुल्क लगाती है और उसी सुविधाशुल्क पर 18% GST भी लगता है ना कि पूरी अमाउंट पर जो ट्रांजैक्शन के एवज में लेते है.GST on UPI Money Payments

हर किसी के मन में आता होगा UPI करने पर कितना चार्ज लगता है:
आपको बताते चले तो UPI से पैसा भेजने पर कोई चार्ज नही लगता है और ना ही चार्ज के बारे में सरकार द्वारा कोई बयान आया है.फ़िलहाल 2000 रूपए के ऊपर पेमेंट करने पर कोई चार्ज नही लगेगा यह एक अफवाह है जो लोगो के बीच वायरल हो रहा है,चार्ज के बारे कोई जानकारी सरकार द्वारा अभी तक कोई सुचना नही दिया गया है.GST on UPI Money Payments
क्या आप जानते है UPI भारत के अलावा कितने देश में चलता है?
UPI भारत के अलावा कई अन्य देश इस्तेमाल करते है जैसे-सिंगापुर,ऑस्ट्रेलिया,संयुक्त अरब अमीरात(UAE),कनाडा,ओमान,कतर,भूटान,फ्रांस,श्रीलंका,मॉरीशस,नेपाल आदि
UPI एक ऐसा पेमेंट सेवा है जिससे आप कोई भी पेमेंट ऐप के द्वारा पैसे भेज और मागा सकते हैं और एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे भेजे जा सकते हैं इसके लिए ATM कार्ड,क्रेडिट कार्ड की जरुरत नही पड़ती है.
हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।
धन्यवाद
इसे भी पढ़े: 5G नेटवर्क क्या है? आइए हम बताते है